टाटा स्टील ने दिया इंटलेअल प्रोपर्टी अवार्ड

जमशेदपुर: टाटा स्टील की ओर से इंटलेक्चुअल प्रोपर्टी अवार्ड दिया गया. कंपनी के उपाध्यक्ष (रॉ मैटेरियल) पार्थो सेनगुप्ता द्वारा यह अवार्ड दिया गया.... टाटा स्टील की ओर से 22 से 27 अप्रैल तक इंटलेक्चुअल सप्ताह मनाया गया था, जिसमें बेहतर अविष्कार करने और पेटेंट कराने वाले लोगों को सम्मानित किया गया. पार्थो सेनगुप्ता ने इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:35 PM

जमशेदपुर: टाटा स्टील की ओर से इंटलेक्चुअल प्रोपर्टी अवार्ड दिया गया. कंपनी के उपाध्यक्ष (रॉ मैटेरियल) पार्थो सेनगुप्ता द्वारा यह अवार्ड दिया गया.

टाटा स्टील की ओर से 22 से 27 अप्रैल तक इंटलेक्चुअल सप्ताह मनाया गया था, जिसमें बेहतर अविष्कार करने और पेटेंट कराने वाले लोगों को सम्मानित किया गया. पार्थो सेनगुप्ता ने इस मौके पर कहा कि वर्तमान में जरूरी है कि नये इनोवेशन करने की ताकि देश की तरक्की हो सके और आइपी पोर्टफोलियो भी बेहतर हो सके.

टाटा स्टील की ओर से अब तक पेटेंट करने के लिए 600 से ज्यादा पोर्टफोलियो तय किया जा चुका है. इस बार के समारोह में 200 ऐसे लोगों को सम्मानित किया गया.