कार्ल स्लिम ने लांच किया टाटा मोटर्स का नया ट्रक

जमशेदपुर: टाटा मोटर्स के प्रबंध निदेशक कार्ल स्लिम जमशेदपुर के दौरे पर पहुंचे. उनके यहां आने पर स्वागत भी किया गया. उन्होंने इस दौरान कंपनी के भीतर आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में एलपीटी 4040 नामक नये ट्रक के रेंज को लांच किया. इसके अलावा नयी एसेंबली लाइन के रिनोवेशन को भी हरी झंडी दिखायी.... वर्ल्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:35 PM

जमशेदपुर: टाटा मोटर्स के प्रबंध निदेशक कार्ल स्लिम जमशेदपुर के दौरे पर पहुंचे. उनके यहां आने पर स्वागत भी किया गया. उन्होंने इस दौरान कंपनी के भीतर आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में एलपीटी 4040 नामक नये ट्रक के रेंज को लांच किया. इसके अलावा नयी एसेंबली लाइन के रिनोवेशन को भी हरी झंडी दिखायी.

वर्ल्ड ट्रक के नये एसेंबली लाइन को समर्पित किया गया. उन्होंने इस दौरान प्लांट-3 का दौरा भी किया और पदाधिकारियों से कार्यो की तमाम जानकारी हासिल की.

देर शाम को उन्होंने मैनेजमेंट और यूनियन के बीच आयोजित फुटबॉल मैच का भी आनंद उठाया. इस मैच के दौरान कई अधिकारियों ने हिस्सा लिया. यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की.