सलमान ने मुश्किल घड़ी में साथ देने के लिए प्रशंसकों को धन्यवाद कहा

सोनमर्ग (जम्मू कश्मीर) : अभिनेता सलमान खान बंबई उच्च न्यायालय द्वारा अपनी सजा निलंबित किजे जाने के बाद रविवार को पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आये और अपने उन प्रशंसकों को धन्यवाद दिया, जिन्होंने मुश्किल घड़ी में उनका साथ दिया. सलमान ने यहां कहा, ”मैं उनका बहुत आभारी हूं. मैं उनका सम्मान करता हूं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2015 1:04 AM

सोनमर्ग (जम्मू कश्मीर) : अभिनेता सलमान खान बंबई उच्च न्यायालय द्वारा अपनी सजा निलंबित किजे जाने के बाद रविवार को पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आये और अपने उन प्रशंसकों को धन्यवाद दिया, जिन्होंने मुश्किल घड़ी में उनका साथ दिया. सलमान ने यहां कहा, ”मैं उनका बहुत आभारी हूं. मैं उनका सम्मान करता हूं और उन्होंने जो मेरे लिया किया मैं उसकी प्रशंसा करता हूं. वह सभी प्रार्थनाएं और व्रत आदि. मुझे नहीं पता कि मैं उन सब के लायक था या नहीं, लेकिन वह मुझे मिली और मैं उसे स्वीकार करता हूं, मैं अपना स्तर बढ़ाने का प्रयास करूंगा.” अभिनेता ने यद्यपि अपने मामले और कानूनी सुनवायी के बारे में बात करने से परहेज किया. उन्होंने कहा, ”मेरी समस्याएं बात करने के लिए बहुत छोटी हैं. मैं यहां पर पर्यटन के बारे में बात करने के लिए आया हूं और उस पर ध्यान केंद्रित करते हैं.” सलमान फिलहाल यहां पर अपनी फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ की शूटिंग के सिलिसले में आये हुए हैं, जिसका निर्देशन कबीर खान कर रहे हैं.