दो दिवसीय हरिकीर्तन का समापन, बंटा भोग

(फोटो हैरी 2)जमशेदपुर. बेल्डीह चर्च स्कूल के सामने पार्क रोड में श्रीश्री राधा कृष्ण संकीर्तन मंडली की ओर से आयोजित दो दिवसीय हरिकीर्तन का समापन रविवार को भोग वितरण कर किया गया. इसमें ओडि़शा की तीन भजन मंडलियों ने संकीर्तन किया. कार्यक्रम में मनबोध बाग, माधव हरपाल, बलदेवनंद, चमार महानंद, पंकज सोना, राधेश्याम दीप, खीरोमनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 10:05 PM

(फोटो हैरी 2)जमशेदपुर. बेल्डीह चर्च स्कूल के सामने पार्क रोड में श्रीश्री राधा कृष्ण संकीर्तन मंडली की ओर से आयोजित दो दिवसीय हरिकीर्तन का समापन रविवार को भोग वितरण कर किया गया. इसमें ओडि़शा की तीन भजन मंडलियों ने संकीर्तन किया. कार्यक्रम में मनबोध बाग, माधव हरपाल, बलदेवनंद, चमार महानंद, पंकज सोना, राधेश्याम दीप, खीरोमनी कुम्हार ने सक्रिय भूमिका निभायी.