चेशायर होम में दाखिल हुई हीरामुनी

जमशेदपुर. मानसिक और शारीरिक तौर पर विकलांग मुसाबनी की 12 वर्षीय हीरामुनी लोहार को सुंदरनगर स्थित चेशायर होम में दाखिल कराया गया. जिला बाल संरक्षण के सहयोग से बच्ची को चेशायर होम भेजा गया. हीरामुनी के पिता त्रिलो लोहार की मौत हो चुकी है. मां कामली लोहार उसका लालन पालन व इलाज करा पाने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 8:05 PM

जमशेदपुर. मानसिक और शारीरिक तौर पर विकलांग मुसाबनी की 12 वर्षीय हीरामुनी लोहार को सुंदरनगर स्थित चेशायर होम में दाखिल कराया गया. जिला बाल संरक्षण के सहयोग से बच्ची को चेशायर होम भेजा गया. हीरामुनी के पिता त्रिलो लोहार की मौत हो चुकी है. मां कामली लोहार उसका लालन पालन व इलाज करा पाने में सक्षम नहीं है. अखिल झारखंड विकलांग मंच ने मामले को जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी चंचल कुमारी के समक्ष रखा. इसके बाद उसे चेशायर होम भेजा गया, जहां उसकी समुचित देखभाल व इलाज होगा.