गोविंद विद्यालय : कागज पर उभरी बच्चों की प्रतिभा (फोटो गोविंद विद्यालय नाम से )

संवाददाता, जमशेदपुर गोविंद विद्यालय,तामोलिया में प्राइमरी सेक्शन के बच्चों के बीच ‘पेस्ट मी’ प्रतियोगिता हुई. इसमें पहली से पांचवीं तक के बच्चों ने हिस्सा लिया. ग्रुप ए में पहली, दूसरी और तीसरी तथा ग्रुप बी में चौथी और पांचवीं क्लास के बच्चे शामिल हुए. प्रतियोगिता में फिरदौस अख्तर, आर कलावती, प्रीतिशा मुखर्जी और संजू सिन्हा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 9:04 PM

संवाददाता, जमशेदपुर गोविंद विद्यालय,तामोलिया में प्राइमरी सेक्शन के बच्चों के बीच ‘पेस्ट मी’ प्रतियोगिता हुई. इसमें पहली से पांचवीं तक के बच्चों ने हिस्सा लिया. ग्रुप ए में पहली, दूसरी और तीसरी तथा ग्रुप बी में चौथी और पांचवीं क्लास के बच्चे शामिल हुए. प्रतियोगिता में फिरदौस अख्तर, आर कलावती, प्रीतिशा मुखर्जी और संजू सिन्हा ने संयुक्त रूप से बच्चों की प्रतिभा की परख की. प्रतियोगिता प्राइमरी विंग की को- ऑर्डिनेटर स्वप्ना सोम के दिशा- निर्देश में आयोजित हुई. प्रतियोगिता का परिणामरैंक- ग्रुप ए ग्रुप बी 1- तसकीन फातिमा (3 बी)मो. शहनवाज (5 ए) 2-आफताब अंसारी (3 ए)साना आफरीन (5 बी) 3- सादिया परवीन (3 ए)शहनाज बेगम (5 बी)