प्रोन्नति के लिए वरीयता सूची का प्र्रकाशन तीन दिन में (फोटो : ऋषि.)

डीएसइ से मिला झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, समस्याओं को लेकर वार्तावरीय संवाददाता, जमशेदपुरझारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) इंद्र भूषण सिंह से मिला. इस दौरान संघ के लोगों ने शिक्षक व विद्यालयों की समस्याओं से डीएसइ श्री सिंह ने बैठक कर समस्याओं के निरकरण पर विचार-विमर्श किया. इसमें प्रधानाध्यापक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 10:05 PM

डीएसइ से मिला झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, समस्याओं को लेकर वार्तावरीय संवाददाता, जमशेदपुरझारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) इंद्र भूषण सिंह से मिला. इस दौरान संघ के लोगों ने शिक्षक व विद्यालयों की समस्याओं से डीएसइ श्री सिंह ने बैठक कर समस्याओं के निरकरण पर विचार-विमर्श किया. इसमें प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति, ग्रेड 3 व 4 में प्रोन्नति के साथ 12 वर्ष सेवा के उपरांत वरीय वेतनमान में वेतन निर्धारण, मार्च 2015 से शिक्षकों के लंबित वेतन का भुगतान, शिक्षक पुरस्कार समेत अन्य मांगें शामिल थीं. बैठक में प्रोन्नति के लिए तैयार वरीयता सूची प्रकाशन के लिए तीन दिन में प्रखंडों में भेज दिये जाने का निर्णय लिया गया. साथ ही वेतन भुगतान के लिए कोषागार से संपर्क करने, नव नियुक्ति शिक्षकों के वेतन भुगतान आदि को भी लेकर डीएसइ श्री सिंह ने संघ को आश्वस्त किया. बैठक में संघ के महासचिव निखिल मंडल, जिलाध्यक्ष मणिंद्र नाथ पाल, उत्तम दास, गिरिजा प्रसाद मिश्र, रुद्र सीट, डी टुडू, खगेंद्र सरदार समेत अन्य सदस्य शामिल थे. इसके बाद अन्य शिक्षक संघों ने भी डीएसइ से मिल कर समस्याओं के निराकरण पर वार्ता की. इनमें सुनील ठाकुर, श्याम नंदन सिंह व अन्य शामिल थे.