सोनाराम बोदरा बने अध्यक्ष ( फोटो दूबे जी 20,21
आदिवासी एसोसिएशन जमशेदपुर की वार्षिक आम सभा संवाददाता, जमशेदपुर सीतारामडेरा में रविवार को आदिवासी एसोसिएशन जमशेदपुर की वार्षिक आमसभा हुई जिसमंे नयी कमेटी के पदाधिकारियों का चुनाव हुआ. नयी कमेटी में अध्यक्ष-सोनाराम बोदरा, उपाध्यक्ष-राजकुमार बानरा, सचिव-मथुरानाथ देवगम एवं कोषाध्यक्ष-मानसिंह देवगम को चुना गया. नयी कमेटी का कार्यकाल तीन साल का होगा. चुनाव में पर्यवेक्षक के […]
आदिवासी एसोसिएशन जमशेदपुर की वार्षिक आम सभा संवाददाता, जमशेदपुर सीतारामडेरा में रविवार को आदिवासी एसोसिएशन जमशेदपुर की वार्षिक आमसभा हुई जिसमंे नयी कमेटी के पदाधिकारियों का चुनाव हुआ. नयी कमेटी में अध्यक्ष-सोनाराम बोदरा, उपाध्यक्ष-राजकुमार बानरा, सचिव-मथुरानाथ देवगम एवं कोषाध्यक्ष-मानसिंह देवगम को चुना गया. नयी कमेटी का कार्यकाल तीन साल का होगा. चुनाव में पर्यवेक्षक के रूप में सीताराम बारी एवं निर्वाची पदाधिकारी के अरुण दत्ता मौजूद थे. पर्यवेक्षक सीताराम बारी ने कहा कि आदिवासी एसोसिएशन जमशेदपुर समाज को समृद्ध व विकसित बनाने की दिशा में कार्य करेगा. जल्द ही भावी रणनीतियों पर विचार-मंथन किया जायेगा. आम सभा मेें सिकंदर पाडे़या, एमएन पूर्ति, सोनाराम बोदरा, जयपाल सिरका, फकीर हांसदा, संतोष पूर्ति, टी देवगम, मानसिंह बिरुआ, राजकुमार बानरा व अन्य उपस्थित थे.
