अभिभावक व गुरुजनों का आशीर्वाद मिला (फोटो : मनमोहन.)
पिता के देहांत के बाद फूफा के यहां रह कर की पढ़ाईसरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बागबेड़ा के अजय सिंह को मैट्रिक में 554 अंकवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबागबेड़ा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्र अजय सिंह को मैट्रिक परीक्षा में 554 अंक मिले हैं. अजय जिले के 10 टॉपर्स में से एक है. वह यहां बागबेड़ा […]
पिता के देहांत के बाद फूफा के यहां रह कर की पढ़ाईसरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बागबेड़ा के अजय सिंह को मैट्रिक में 554 अंकवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबागबेड़ा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्र अजय सिंह को मैट्रिक परीक्षा में 554 अंक मिले हैं. अजय जिले के 10 टॉपर्स में से एक है. वह यहां बागबेड़ा कॉलोनी, रोड नंबर-4 निवासी अपने फूफा अधिवक्ता विनोद सिंह के यहां रह कर पढ़ाई कर रहा है. बिहार के मधुबनी जिला स्थित लखनौर निवासी अजय के पिता अमरकंटक में नौकरी करते थे. करीब आठ वर्ष पूर्व वह ट्रेन में नशाखुरानी गिरोह का शिकार हुए और उनकी मौत हो गयी. उसके बाद विनोद सिंह अजय को यहां लेकर आये और उक्त विद्यालय में दाखिला कराया. दुर्भाग्य कि मैट्रिक परीक्षा से करीब दो माह पूर्व दिसंबर-2014 में उसके दादा का भी निधन हो गया. घर में आय का कोई साधन नहीं. उसकी मेधा व लगन को देखते हुए विनोद सिंह ने बताया कि उसे आगे भी पढ़ायेंगे. 12वीं की पढ़ाई के लिए उसे बेंगलुरु भेजेंगे, जहां उनके बच्चे पढ़ रहे हैं. अजय भी फिलहाल बेंगलुरु में है. अजय ने बताया कि वह आइआइटी से इंजीनियरिंग करना चाहता है. फूफा से भी प्रेरणा मिलती रहती है. फलस्वरूप परीक्षा से पूर्व हर दिन करीब 10 घंटे पढ़ाई करता था. उसने बताया कि जितना पढ़ा, ध्यान से पढ़ा और भगवान, अभिभावक व गुरुजनों की कृपा से उसे यह सफलता मिली है. अभिभावक व गुरुजनों की उम्मीद को वह हमेशा साकार करने का प्रयास करेगा.
