ओएमसी की ग्राम सभा रद्द

बड़बिल. भुईयां रोइडा ग्राम पंचायत क्षेत्र के कुंदरूपाणी ग्राम में शनिवार ओएमसी की तिरिंग पहाड़ आयरन माइंस की 6.578 हेक्टर संरक्षित वन क्षेत्र में खनन के लिए प्रस्तावित ग्राम सभा को शांतिपूर्वक विरोध के साथ ग्रामीणों ने बंद करा दिया. ग्रामीणों के अनुसार कंपनी ने आज तक ग्रामीणों के लिए कुछ नहीं किया. फोटो :-25 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2015 8:05 PM

बड़बिल. भुईयां रोइडा ग्राम पंचायत क्षेत्र के कुंदरूपाणी ग्राम में शनिवार ओएमसी की तिरिंग पहाड़ आयरन माइंस की 6.578 हेक्टर संरक्षित वन क्षेत्र में खनन के लिए प्रस्तावित ग्राम सभा को शांतिपूर्वक विरोध के साथ ग्रामीणों ने बंद करा दिया. ग्रामीणों के अनुसार कंपनी ने आज तक ग्रामीणों के लिए कुछ नहीं किया. फोटो :-25 बडिबल -2