टाटा वर्कर्स यूनियन में अब टॉप टॉप फोर !

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर टाटा वर्कर्स यूनियन में नयी कमेटी ने काम करना शुरू कर दिया है. यूनियन में हमेशा से टॉप थ्री का पद रहा है, जो निर्णय लेता रहा है या किसी तरह के फैसले या कंपनी के साथ टेबुल टॉक करता आया है. लेकिन अब यह परिपाटी बदल चुकी है. यूनियन में टॉप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 6:05 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर टाटा वर्कर्स यूनियन में नयी कमेटी ने काम करना शुरू कर दिया है. यूनियन में हमेशा से टॉप थ्री का पद रहा है, जो निर्णय लेता रहा है या किसी तरह के फैसले या कंपनी के साथ टेबुल टॉक करता आया है. लेकिन अब यह परिपाटी बदल चुकी है. यूनियन में टॉप थ्री की जगह टॉप फोर की जगह बन चुकी है. पहली बार जब इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी संजीवा रेड्डी से मुलाकात के समय भी टॉप फोर यानी अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, महामंत्री बीके डिंडा, डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू और उपाध्यक्ष शहनवाज आलम को ले जाया गया था. वहीं एनआइपीएम के कार्यक्रम के दौरान भी टॉप फोर की चर्चा की गयी. यह बताया गया कि एनआइपीएम कार्यक्रम में जो बदलाव किया गया है, वह बिलकुल ही अलग है और यह यूनियन के टॉप फोर के साथ बातचीत करने के बाद फैसला लिया गया, जिसमें शहनवाज आलम का नाम शामिल रहा है. बताया जाता है कि यूनियन में चार उपाध्यक्ष है, लेकिन बिना शहनवाज आलम की हरी झंडी के कोई भी फैसला नहीं लिया जाता है. दरअसल, यूनियन में आर रवि प्रसाद को आगे लाने वालों में शहनवाज आलम का नाम शामिल है. ऐसे में आर रवि प्रसाद हर फैसले और मीटिंग में उनको साथ लेकर चलते है या सुझाव लेते रहे हैं.