स्थायी कर्मियों का वेतन ठेका मजदूर जैसा : एके पांडेय

-स्टील स्ट्रीप व्हील्स, यजाकि इंडिया, टेको कंपनी में स्थायी मजदूर बदतर हाल में-श्रम मंत्री से की है शिकायतसंवाददाता, जमशेदपुर इंटक नेता एके पांडेय ने कहा है कि शहर के कंपनियों में कर्मचारियों को स्थायी तो कर लिया गया है पर वेतन ठेका मजदूर के समान ही दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस मामले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2015 1:04 AM

-स्टील स्ट्रीप व्हील्स, यजाकि इंडिया, टेको कंपनी में स्थायी मजदूर बदतर हाल में-श्रम मंत्री से की है शिकायतसंवाददाता, जमशेदपुर इंटक नेता एके पांडेय ने कहा है कि शहर के कंपनियों में कर्मचारियों को स्थायी तो कर लिया गया है पर वेतन ठेका मजदूर के समान ही दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्होंने श्रम मंत्री से शिकायत की है. उन्होंने कहा कि गोविंदपुर स्थित स्टील स्ट्रीप व्हील्स, टाटा मोटर्स कारखाने के भीतर स्थित यजाकि इंडिया, टेको कंपनी में स्थायी मजदूरों का वेतन 7-8 हजार रुपये है. उन्होंने कहा कि श्रम मंत्री से उन्होंने इस सिलसिले में बात की है. टीएमएच, टाटा मोटर्स, टिनप्लेट अस्पताल में मिले इएसआई की सुविधाएके पांडेय ने कहा कि जमशेदपुर में काफी संख्या में ठेका मजदूर हैं और उनको सही तरीके से इएसआई के तहत इलाज नहीं हो पाता है. उन्होंने कहा कि अगर टीएमएच, टाटा मोटर्स व टिनप्लेट अस्पताल में ईएसआई के तहत इलाज की सुविधा मिल जाये तो मजदूरों को काफी राहत मिलेगी.