20-50 लाख की सबसे अधिक रजिस्ट्री

जमशेदपुर : पूरे वित्तीय वर्ष 2014-2015 में जमशेदपुर में 20 से 50 लाख तक की संपत्तियों की सबसे ज्यादा खरीद-बिक्री की गयी है. यह रिपोर्ट रजिस्ट्री विभाग ने आयकर विभाग को भेजी है. ... आयकर विभाग अब इस तरह के सारे खरीद-बिक्री के सारे ब्योरे को खंगाल रही है. आयकर विभाग खरीददार और बेचने वाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2015 7:18 AM
जमशेदपुर : पूरे वित्तीय वर्ष 2014-2015 में जमशेदपुर में 20 से 50 लाख तक की संपत्तियों की सबसे ज्यादा खरीद-बिक्री की गयी है. यह रिपोर्ट रजिस्ट्री विभाग ने आयकर विभाग को भेजी है.

आयकर विभाग अब इस तरह के सारे खरीद-बिक्री के सारे ब्योरे को खंगाल रही है. आयकर विभाग खरीददार और बेचने वाले के बारे में जानकारी हासिल कर रही है और उनके द्वारा आयकर रिटर्न में इस तरह की खरीददारी को दिखाया गया है या नहीं, इसके बारे में भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है. आयकर विभाग ने 5 लाख से ऊपर तक के सारे खरीद-बिक्री का रिकॉर्ड भेज दिया है.

इस वित्तीय वर्ष (1 अप्रैल 2014 से 31 मार्च 2015 तक) में जमशेदपुर में 7140 डीड हुआ, जिसके बदले स्टांप कलेक्शन 387284204 रुपये रहा जबकि फीस का कलेक्शन 291217033 रुपये रहा है. जमशेदपुर में कुल 7989679204 दस्तावेजों पर हस्ताक्षर हुए है. इसमें से पांच लाख से ऊपर तक के सारे रिकॉर्ड आयकर विभाग को भेजे गये है. विभाग सारे कारोबार के बारे में पता लगा रही है.