अपहरण मामले में युवक गया जेल

जमशेदपुर. गोलमुरी रामदेव बगान में रहने वाली एबीएम कॉलेज की छात्रा का अपहरण करने के मामले में गिरफ्तार राजबीर सिंह उर्फ लल्ला को पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया. इस संबंध में गोलमुरी थाने में छात्रा के पिता ने राजबीर के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. राजबीर की बहन को पीटा, केस दर्जवहीं दूसरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2015 11:04 PM

जमशेदपुर. गोलमुरी रामदेव बगान में रहने वाली एबीएम कॉलेज की छात्रा का अपहरण करने के मामले में गिरफ्तार राजबीर सिंह उर्फ लल्ला को पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया. इस संबंध में गोलमुरी थाने में छात्रा के पिता ने राजबीर के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. राजबीर की बहन को पीटा, केस दर्जवहीं दूसरी ओर छात्रा के परिजनों ने एकजुट होकर राजबीर की बहन पूजा कौर की पिटाई कर दी. इस संबंध में पीडि़ता ने राजा, रमेश, राकेश, राजेश, सुधीर किरण देवी, छात्रा की नानी और अन्य लोगों के खिलाफ गोलमुरी थाने केस दर्ज कराया है. पूजा ने बताया कि शुक्रवार शाम सात बजे वह घर में अकेली थी, इसी दौरान सभी लोग घर में घुस आये और मारपीट की.