हेल्थ बुलेटिन : डॉ चंदन बिश्वास
नोट- डॉक्टर साहब की फोटो डाली जा चुकी है फोल्डर से ले लें.डॉ चंदन बिश्वास,जनरल फिजिशियनएग्जीमा में लें डॉक्टर की सलाह पर दवाई एग्जीमा किसी भी उम्र के लोगों को हो सकती है. यह एलर्जिक रिएक्शन के कारण होती है. अनुवांशिक कारणों से भी हो सकती है. बचपन में किर्मी होने और उसका इलाज सही […]
नोट- डॉक्टर साहब की फोटो डाली जा चुकी है फोल्डर से ले लें.डॉ चंदन बिश्वास,जनरल फिजिशियनएग्जीमा में लें डॉक्टर की सलाह पर दवाई एग्जीमा किसी भी उम्र के लोगों को हो सकती है. यह एलर्जिक रिएक्शन के कारण होती है. अनुवांशिक कारणों से भी हो सकती है. बचपन में किर्मी होने और उसका इलाज सही प्रकार से नहीं होने के कारण यह यह हो सकता है. यह दो प्रकार के होते हैं. पहला ड्राय, दूसरा वेट. कई बार इनफेक्शन के कारण भी यह हो जाता है. ड्राय एग्जीमा में त्वचा में खुजली होती है और त्वचा सूखी रहती है. वेट एग्जीमा में खुजली होने के साथ पानी का रिसाव भी होता है. शरीर के किसी भी हिस्से की त्वचा में खुजली होती है. त्वचा टाइट व रफ हो जाती है. कुछ कैसेज में खुजली के साथ पानी व खून का रिसाव होता है. ऐसे लक्षण दिखने पर डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए और उचित इलाज करवाना चाहिए. बीमारी : एग्जीमालक्षण : त्वचा में खुजली होना, खुजली के साथ पानी व खून का रिसाव. बचाव : डॉक्टर की सलाह लें
