कपाली : घायल महिला की मौत

जमशेदपुर. चांडिल चिलगू के पास सड़क दुर्घटना में घायल कपाली ताजनगर निवासी रुखसाना की इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गयी. रविवार को महिला अपने पति व 12 वर्ष की बेटी के साथ स्कूटी से चांडिल जा रही थी. चिलगू के पास ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मारी थी जिसमें घटनास्थल पर बेटी फातिमा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2015 1:03 AM

जमशेदपुर. चांडिल चिलगू के पास सड़क दुर्घटना में घायल कपाली ताजनगर निवासी रुखसाना की इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गयी. रविवार को महिला अपने पति व 12 वर्ष की बेटी के साथ स्कूटी से चांडिल जा रही थी. चिलगू के पास ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मारी थी जिसमें घटनास्थल पर बेटी फातिमा की मौत हो गयी, जबकि उसके पति जाहिद की मौत इलाज के दौरान एमजीएम अस्पताल में हो गयी थी.