पीजी और बीएड का फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31 तक

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर रामनवमी को लेकर शनिवार को विश्वविद्यालय में छुट्टी रही. अब सोमवार को विवि खुलेगा. विवि की ओर से बीएड और पीजी का फॉर्म भरने के लिए 31 मार्च को अंतिम तिथि तय की गयी है.हालांकि, ऑनलाइन फॉर्म भरने में आने वाले दिक्कतों की वजह से छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2015 10:03 PM

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर रामनवमी को लेकर शनिवार को विश्वविद्यालय में छुट्टी रही. अब सोमवार को विवि खुलेगा. विवि की ओर से बीएड और पीजी का फॉर्म भरने के लिए 31 मार्च को अंतिम तिथि तय की गयी है.हालांकि, ऑनलाइन फॉर्म भरने में आने वाले दिक्कतों की वजह से छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस स्थिति में परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि में बढ़ोतरी करने के सवाल पर परीक्षा नियंत्रक डॉ गंगा प्रसाद ने कहा कि तय समय सीमा में छात्रों के फॉर्म भरवाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन अगर साइट में गड़बड़ी रही और फॉर्म 31 मार्च तक नहीं भरा जा सका, इस स्थिति में इस पर विचार किया जायेगा. फिलहाल 31 मार्च तक ही फॉर्म भरने की अंतिम तिथि है.