झारखंड ने बंगाल को दी मात
सैयद मुश्ताक अली ट्राफीजमशेदपुर. झारखंड ने सैयद मुश्ताक अली टी -20 क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत शुक्रवार को खेले गये मैच में बंगाल को तीन विकेट से मात दे दी. झारखंड ने इससे पहले त्रिपुरा को हराया था.बाराबती स्टेडियम, कटक में खेले गये मैच में पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण पाकर बंगाल ने 20 ओवर में आठ […]
सैयद मुश्ताक अली ट्राफीजमशेदपुर. झारखंड ने सैयद मुश्ताक अली टी -20 क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत शुक्रवार को खेले गये मैच में बंगाल को तीन विकेट से मात दे दी. झारखंड ने इससे पहले त्रिपुरा को हराया था.बाराबती स्टेडियम, कटक में खेले गये मैच में पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण पाकर बंगाल ने 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 136 रनोें का स्कोर बनाया. टीम के लिए देबब्रत दास ने सर्वाधिक 61 रन (33 गेंद, सात चौका, तीन छक्का) व मनोज तिवारी ने 28, श्रीवत्स गोस्वामी 10, लक्ष्मी रतन शुक्ला ने 12 रन बनाये. झारखंड की ओर से विकास कुमार, शाहबाज नदीम ने दो-दो तथा रितु राज सिंह और मो सरफराज अशरफ ने एक-एक खिलाड़ी को आउट किया.जवाबी पारी में झारखंड ने कौशल सिंह के नाबाद 42 रन (29 गेंद, 4 चौका, 2 छक्का) व इब्ने हसन खान 30 (चार चौका) तथा सौरभ तिवारी के 29 (19 गेंद, 4 चौका, 1 छक्का) रनों की बदौलत दो गेंद शेष रहते सात विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली. कुमार देवब्रत ने 15 रन बनाये. बंगाल की ओर से लक्ष्मी रतन शुक्ला ने तीन तथा वीरप्रताप सिंह ने दो विकेट लिया. सौरभ तिवारी ने एक विकेट लिया.
