सोनुवा प्लस टू विद्यालय के आदेशपाल का निधन

प्रतिनिधि, सोनुवासोनुवा स्थित एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय मंे कार्यरत आदेशपाल महादेव महतो का बीती रात चाईबासा के एक निजी अस्पताल मंे इलाज के दौरान मौत हो गयी़ उनको तीन दिन पूर्व ब्रेन हेम्बे्रज हो गया था़ जिसके बाद उनको इलाज के लिए चाईबासा के एक निजी अस्पताल मंे भरती किया गया था़ वह 56 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 8:04 PM

प्रतिनिधि, सोनुवासोनुवा स्थित एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय मंे कार्यरत आदेशपाल महादेव महतो का बीती रात चाईबासा के एक निजी अस्पताल मंे इलाज के दौरान मौत हो गयी़ उनको तीन दिन पूर्व ब्रेन हेम्बे्रज हो गया था़ जिसके बाद उनको इलाज के लिए चाईबासा के एक निजी अस्पताल मंे भरती किया गया था़ वह 56 वर्ष के थे़ उनकी मौत की खबर सुन कर बुधवार सुबह अंतिम दर्शन के लिए काफी संख्या में शिक्षक, अभिभावक व छात्र-छात्राएं महिषाबेड़ा गांव में स्थित आवास में पहुंचे हुए थे.