जेएलटी के नाम से पोस्टर फेंक मांगी दो लाख की लेवी
फोटो25 केबीआर 1 – श्रीकांत के घर के सामने छोड़ा गया पोस्टर.संवाददाता, किरीबुरूबोलानी थाना क्षेत्र के पचरी गांव निवासी दुकानदार श्रीकांत साहू से उनके घर के सामने जेएलटी के नाम से पोस्टर फेंक कर दो लाख रुपये लेवी की मांगी गयी है. लेवी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी पोस्टर में दी गयी है. […]
फोटो25 केबीआर 1 – श्रीकांत के घर के सामने छोड़ा गया पोस्टर.संवाददाता, किरीबुरूबोलानी थाना क्षेत्र के पचरी गांव निवासी दुकानदार श्रीकांत साहू से उनके घर के सामने जेएलटी के नाम से पोस्टर फेंक कर दो लाख रुपये लेवी की मांगी गयी है. लेवी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी पोस्टर में दी गयी है. एक सादे कागज पर लाल स्याही से धमकी भरा पत्र लिखा गया है. जिसमें लेवी के पैसे 25 मार्च की शाम सात बजे रेस्ट रूम (मेन रोड) के पास पहुंचाने की बात दर्ज है. यह पत्र किसके द्वारा भेजा गया है, उसके नाम का जिक्र नहीं है. पत्र में ऊपर जेएलटी एवं नीचे एलटी लिखा है. साथ ही 25 मार्च की तिथि के बगल में दिन गुरुवार लिखा है. ज्ञात हो कि जेएलटी ने वर्षों पहले अपना संगठन का नाम बदल कर पीएलएफआइ रख लिया है. साथ ही नक्सली संगठन लेटर पैड के जरिये ही लेवी की मांग करते हैं. सारंडा से सटे किरीबुरू व बोलानी, बड़बिल थाना क्षेत्र में जेएलटी या पीएलएफआइ का कभी प्रभाव नहीं रहा है. जिसे देख कर यह अंदाजा लगाया जा रहा कि यह असामाजिक तत्वों की करतूत है. श्रीकांत साहू का राशन दुकान पचरी गांव में ही स्थित है. ऐसे पत्र से परिवार में भय है एवं ग्रामीण रात में पहरा दे रहे हैं. अभी तक थाना में शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है.
