तार व जेम्को कंपनी, 35 कर्मचारी पुत्रों की होगी बहाली

जमशेदपुर: तार कंपनी व जेम्को कंपनी में कर्मचारी पुत्रों की बहाली के लिए लिखित-मौखिक परीक्षा ली जा चुकी है. कर्मचारी पुत्रों को अब रिजल्ट का इंतजार है. संभवता इस सप्ताह मौखिक परीक्षा के परिणाम जारी कर दिये जाएंगे. इसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों की मेडिकल जांच होगी. इसके बाद दो अप्रैल से उन्हें प्रशिक्षण पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2015 8:15 AM
जमशेदपुर: तार कंपनी व जेम्को कंपनी में कर्मचारी पुत्रों की बहाली के लिए लिखित-मौखिक परीक्षा ली जा चुकी है. कर्मचारी पुत्रों को अब रिजल्ट का इंतजार है. संभवता इस सप्ताह मौखिक परीक्षा के परिणाम जारी कर दिये जाएंगे. इसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों की मेडिकल जांच होगी. इसके बाद दो अप्रैल से उन्हें प्रशिक्षण पर भेजे जाने की उम्मीद है.
तार कंपनी में 20 कर्मचारी पुत्रों का नियोजन होना है, जिसके लिए लिखित परीक्षा ली गयी थी. इसमें 42 कर्मचारी पुत्र सफल हुए थे, जिनको इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था. वहीं, जेम्को में 15 कर्मचारी पुत्रों का नियोजन होना है. यहां लिखित परीक्षा में 17 कर्मचारी पुत्र सफल हुए थे.
अधिकतर आइटीआइ पास डिप्लोमा का प्रदर्शन रहा निराश
तार व जेम्को कंपनी में कर्मचारी पुत्रों के लिए निकाली गयी बहाली में अधिकतर आइटीआइ पास हैं. बहाली में डिप्लोमा भी दिया गया था पर उसके लिए बहुत कम आवेदन आये और जो आवेदन आये भी, वह मानक पर खरे नहीं उतर सके. आईटीआई पास कर्मचारी पुत्रों को दो साल के प्रशिक्षण पर लिया जायेगा. सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा करने के बाद उनका स्थायीकरण किया जायेगा.