जेएचआरसी के नये कार्यालय का उदघाटन ( उमा 11)
बुजुर्गों के लिए बनेगा सीनियर सिटीजन क्लब संवाददाता, जमशेदपुरकालीमाटी रोड हावड़ा ब्रिज के पास झारखंड हयूमन राइट्स कॉन्फ्रेंस (जेएचआरसी) का नया कार्यालय खोला गया. इसका उदघाटन डीआरडीए की निदेशक रंजना मिश्रा व कोल्हान की प्रति कुलपति सह जेएचआरसी की संरक्षक डॉ शुक्ला मोहंती ने किया. इस मौके पर रंजना मिश्रा ने जेएचआरसी के कार्यों की […]
बुजुर्गों के लिए बनेगा सीनियर सिटीजन क्लब संवाददाता, जमशेदपुरकालीमाटी रोड हावड़ा ब्रिज के पास झारखंड हयूमन राइट्स कॉन्फ्रेंस (जेएचआरसी) का नया कार्यालय खोला गया. इसका उदघाटन डीआरडीए की निदेशक रंजना मिश्रा व कोल्हान की प्रति कुलपति सह जेएचआरसी की संरक्षक डॉ शुक्ला मोहंती ने किया. इस मौके पर रंजना मिश्रा ने जेएचआरसी के कार्यों की सराहना की. प्रो वीसी डॉ शुक्ला मोहंती ने जेएचआरसी के बेटी बचाओ अभियान को नेक पहल बताया. साथ ही लोगों से जल बचाने की अपील की. जेएचआरसी के केंद्रीय अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने बुजुर्गों के लिए सीनियर सिटीजन क्लब बनाने की घोषणा करते हुए कहा कि कार्यालय प्रतिदिन सुबह साढ़े दस से दोपहर एक बजे तक तथा शाम छह से रात साढ़े दस बजे तक खुला रहेगा. प्रत्येक शुक्रवार की शाम यौन उत्पीड़न व घरेलू हिंसा पर जागरूकता व काउंसिलिग और प्रत्येक रविवार को मानवाधिकार एवं भारतीय कानून के संबंध में लोगों को निशुल्क जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी. कार्यक्रम में जुस्को यूनियन महासचिव एसएल दास, सलावत महतो, फिरोज खान, निभा शुक्ला, एसके बसू, इंद्रजीत सेनगुप्ता, हरदीप सिद्धू, विश्वजीत सिंह, बी राम, आरके दास, अरुण गुप्ता आदि लोग मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन किशोर वर्मा तथा स्वागत भाषण जगन्नाथ महंती ने दिया. धन्यवाद ज्ञापन आरसी प्रधान ने किया.
