नामदा बस्ती में चला आजसू यूथ का सदस्यता अभियान
फोटो दुबेजी की संवाददाता, जमशेदपुर आजसू यूथ महानगर समिति का सदस्यता अभियान रविवार को नामदा बस्ती आनंद नगर में चला. कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर महानगर प्रभारी चंद्रगुप्त सिंह उपस्थित थे. इस मौके पर सैकड़ों युवाओं ने आजसू की सदस्यता ग्रहण ली. जिन्हें माला पहनाकर स्वागत किया गया. सदस्यता लेने वालों में प्रमुख रू […]
फोटो दुबेजी की संवाददाता, जमशेदपुर आजसू यूथ महानगर समिति का सदस्यता अभियान रविवार को नामदा बस्ती आनंद नगर में चला. कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर महानगर प्रभारी चंद्रगुप्त सिंह उपस्थित थे. इस मौके पर सैकड़ों युवाओं ने आजसू की सदस्यता ग्रहण ली. जिन्हें माला पहनाकर स्वागत किया गया. सदस्यता लेने वालों में प्रमुख रू प से बीरबल शर्मा, श्रवण शर्मा, अमन सिंह, चंदन सिंह, आकाश, प्रभात, मिंटू , धीरज, पंकज, संजय, नवीन सिंह, निशांत, रजत, गुरुविंदर शामिल हंै. अपने संबोधन में महानगर प्रभारी चंद्रगुप्त सिंह ने युवाओं से समाज हित में कार्य करने का आ ान किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज सिंह उज्जैन ने की. संचालन अमरेश कुमार और धन्यवाद ज्ञापन सोमेन मंडल ने किया. इस मौके पर संजय राय, जोगेंद्र सिंह, सुनील चौहान, राजू, सोनी, बादशाह सिंह, अमीत सिंह, आशुतोष झा, मुन्ना भट्ट आदि उपस्थित थे.
