बिष्टुपुर : दहेज के लिए मारपीट करने व धमकी देने का आरोप
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर थाना अंतर्गत नार्दन टाउन बागमती गली में रहने वाली राखी बाग ने पति सोनू नाग समेत सास, नानी सास, ननद, गौरी नंदा तथा राकेश नंदा के खिलाफ दहेज के लिए पीटनेे और धमकी देने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस के […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर थाना अंतर्गत नार्दन टाउन बागमती गली में रहने वाली राखी बाग ने पति सोनू नाग समेत सास, नानी सास, ननद, गौरी नंदा तथा राकेश नंदा के खिलाफ दहेज के लिए पीटनेे और धमकी देने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस के मुताबिक पिछले पांच माह से महिला को प्रताडि़त किया जा रहा है. ——-परसुडीह में प्रताड़ना का मामला दर्जजमशेदपुर : मसजिद रोड, परसुडीह में रहने वाली एन अनुराधा ने परसुडीह थाना में पति एन रामा कृष्णन, एन जयाश्री, एन चंद्राकला (सभी कदमा उलियान) के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है.——-कीताडीह : अमानत में ख्यानत का मामला दर्जजमशेदपुर : परसुडीह थाना में कोर्ट के आदेश पर कीताडीह के संजय पंडा ने शिव मंदिर कीताडीह के समीप रहने वाले राजवंत कौर के खिलाफ अमानत में ख्यानत करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है.
