खुशखबरी : ट्रेन परिचालन में जल्द सुगमता बढ़ेगी
मोदी सरकार ने दपू रेलवे के चार सेक्शनों में नयी रेल लाईन बिछाने की मंजूरी दी, बजट में राशि का प्रावधान किया गयाकहां नयी रेल लाईन बिछायी जायेगीबंडामुंडा से हटिया के बीच-दूसरी नयी रेल लाईन, खर्च 1660 करोड़ रुपयेखड़गपुर से आदित्यपुर के बीच-तीसरी नयी रेल लाईन, खर्च1116 करोड़ रुपयेराउरकेला से झारसुगुड़ा के बीच तीसरी नयी […]
मोदी सरकार ने दपू रेलवे के चार सेक्शनों में नयी रेल लाईन बिछाने की मंजूरी दी, बजट में राशि का प्रावधान किया गयाकहां नयी रेल लाईन बिछायी जायेगीबंडामुंडा से हटिया के बीच-दूसरी नयी रेल लाईन, खर्च 1660 करोड़ रुपयेखड़गपुर से आदित्यपुर के बीच-तीसरी नयी रेल लाईन, खर्च1116 करोड़ रुपयेराउरकेला से झारसुगुड़ा के बीच तीसरी नयी रेल लाईन, खर्च 763 करोड़ रुपयेचक्रधरपुर से गोइलकेरा के बीच- तीसरी नयी रेल लाईन, खर्च: 363 करोड़ रुपयेवरीय संवाददाता जमशेदपुरदपू रेलवे में ट्रेन परिचालन में सुगमता बढ़ाने के लिए मोदी सरकार ने साढ़े तीन हजार करोड़ से ज्यादा राशि खर्च करेगी. जिसमें 2015-16 रेल बजट में उक्त राशि खर्च करने का प्रावधान किया गया है. तीन सेक्शन में तीसरी नयी रेल लाइन बिछायी जायेगी, जबकि एक सेक्शन में दूसरी नयी रेल लाइन बिछायी की मंजूरी प्रदान की गयी है. इसके लिए रेल मंत्रालय ने रेलवे बोर्ड को आवश्यक दिशा निर्देश के साथ उक्त मंजूरी और फंड की उपलब्धता के संबंध में विधिवत जानकारी दी है. इस पर रेलवे बोर्ड ने दपू रेलवे जीएम को ससमय में क्वालिटी से काम पूरे के लिए एक आदेश दिया है. वर्तमान में बड़ामुंडा हटिया छोड़कर दूसरे प्रमुख सेक्शन में पहले से डबल रेल लाइन है, जिसमें तीसरी रेल लाइन बिछाये जाने से यात्री ट्रेनों के अलावा गुड्स ट्रेनों का भी परिचालन में सुगमता बढ़ेगी.वर्सनदपू रेलवे में चार सेक्शन में नयी रेल लाइन बिछाये जाने के लिए रेलवे मंत्रालय ने मंजूरी प्रदान कर दी है. जिसमें तीन सेक्शन में तीसरी और एक सेक्शन में दूसरी नयी रेललाइन बिछाया जायेगी. एस घोष, जनसंपर्क पदाधिकारी, दपू रेलवे.
