टाटा मोटर्स को लीडर बनाना कर्मचारियों के हाथ पर निर्भर : मिस्त्री

फोटो है टाटा मोटर्स 1, 2, 3जमशेदपुर : टाटा संस के चेयरमैन सायरस मिस्त्री ने मंगलवार को टाटा मोटर्स का संक्षिप्त दौरा किया. उन्होंने कहा कि टाटा मोटर्स को लीडर बनाना कर्मचारियों पर निर्भर है. इस दौरान उनके साथ टाटा संस के ग्रुप सीएचआरओ डॉ एनएस राजन, टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन, टाटा स्टील […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2015 8:04 PM

फोटो है टाटा मोटर्स 1, 2, 3जमशेदपुर : टाटा संस के चेयरमैन सायरस मिस्त्री ने मंगलवार को टाटा मोटर्स का संक्षिप्त दौरा किया. उन्होंने कहा कि टाटा मोटर्स को लीडर बनाना कर्मचारियों पर निर्भर है. इस दौरान उनके साथ टाटा संस के ग्रुप सीएचआरओ डॉ एनएस राजन, टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन, टाटा स्टील यूरोप के सीइओ कार्ल कोहलर, टाटा मोटर्स के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर एसबी बोरवंकर व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. हुआ स्वागतइससे पहले चेयरमैन का स्वागत टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट के हेड एबी लाल ने किया. इसके बाद सभी ने जेनरल ऑफिस के लॉन में लगी जमशेदजी नसरवानजी टाटा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद टाटा मोटर्स द्वारा आयोजित होने वाले टी 1 प्राइमा सीजन 2 के रेसिंग ट्रक को श्री मिस्त्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. नोएडा के बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट में 15 मार्च को इसकी शुरुआत होने जा रही है. टाटा मोटर्स को मिला अवार्डटाटा मोटर्स के 60 साल पूरा होने पर टाटा संस के चेयरमैन सायरस पी मिस्त्री ने प्लांट हेड एबी लाल को वर्ल्ड क्लास क्वालिटी लेवल 1 सर्टिफिकेट सौंपा. मौके पर एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर एसबी बोरवंकर भी मौजूद थे.