छात्र संगठन भिड़े, प्राचार्य घायल
जमशेदपुर : कोल्हान विवि के इंटर कॉलेज सेकेंड स्पोर्ट्स मीट के अंतिम दिन खेल मैदान में दो छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं के बीच लाठी-डंडे से मारपीट, तोड़फोड़ और अश्लील नारेबाजी हुई. घटना में को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्रभारी प्रिंसिपल डॉ एसएस रजी और हिंदी के शिक्षक डॉ विजय कुमार पीयूष को चोटें आयी.... घटना के कारण […]
जमशेदपुर : कोल्हान विवि के इंटर कॉलेज सेकेंड स्पोर्ट्स मीट के अंतिम दिन खेल मैदान में दो छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं के बीच लाठी-डंडे से मारपीट, तोड़फोड़ और अश्लील नारेबाजी हुई. घटना में को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्रभारी प्रिंसिपल डॉ एसएस रजी और हिंदी के शिक्षक डॉ विजय कुमार पीयूष को चोटें आयी.
घटना के कारण स्पोर्ट्स मीट को थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा. सूचना पाकर मौके पर टेल्को पुलिस पहुंची. इसके पूर्व एबीवीपी और एनएसयूआइ के कार्यकर्ता थाने पहुंचे और नारेबाजी की. दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया. वहीं शाम को दोनों पक्ष में समझौता हो गया. घटना में एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष प्रभजोत सिंह को चोट आयी है. वहीं एक अन्य सदस्य का सिर फट गया.
गौरतलब हो कि को ऑपरेटिव कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ आरके दास को सस्पेंड कर उनके स्थान पर पूर्व कुलसचिव डॉ एसएस रजी को प्रिंसिपल बनाने का एबीवीपी कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं. इसी को लेकर शनिवार को खेल के मैदान पर हिंसा हुई.
