जुस्को से सिदगोड़ा पार्क के सौंदर्यीकरण की मांग

जमशेदपुर. प्रात: भ्रमणकारी संघ व नानक पेड़ सेवा दल ने शनिवार को जुस्को व टाटा कंपनी से सिदगोड़ा पार्क के सौंदर्यीकरण की मांग की. दोनों संस्थाओं ने थर्ड मार्च संस्थापक दिवस पर सिदगोड़ा पार्क में विद्युत सज्जा व सौंदर्यीकरण करने का जुस्को से अनुरोध किया. उन्होंने चेतावनी दी कि इसकी पहल न होने पर जुस्को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2015 12:03 AM

जमशेदपुर. प्रात: भ्रमणकारी संघ व नानक पेड़ सेवा दल ने शनिवार को जुस्को व टाटा कंपनी से सिदगोड़ा पार्क के सौंदर्यीकरण की मांग की. दोनों संस्थाओं ने थर्ड मार्च संस्थापक दिवस पर सिदगोड़ा पार्क में विद्युत सज्जा व सौंदर्यीकरण करने का जुस्को से अनुरोध किया. उन्होंने चेतावनी दी कि इसकी पहल न होने पर जुस्को का घेराव किया जायेगा. सदस्यों ने पार्क के बगल में पड़ी खाली जमीन पर पेड़ लगाने, बच्चों के लिए झूले लगाने व चबूतरे के निर्माण की भी मांग की. मौके पर पुष्पेंद्र सिंह, कुलबीर सिंह, एके सान्याल, पुरुषोत्तम मिश्रा, गुरुदेव सिंह, खुन्नू लाल, गुरुदयाल सिंह, बीएन सिंह, अशोक सिंह आदि मौजूद थे.