मागे जुमुर में आयेंगे ओडिशा, बंगाल के कलाकार

आदिवासी हो समाज का मागे जुमुर 1 मार्च को जमशेदपुर. सीतारामडेरा आदिवासी हॉल में तुरतुंग अखड़ा की बैठक मनीष कुमार बलमुचू की अध्यक्षता में हुयी. इसमें 1 मार्च को गोलमुरी ट्रांसपोर्ट मैदान में आयोजित मागे जुमुर कार्यक्रम की तैयारियों पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में बलमुचू ने बताया कि मागे जुमुर कार्यक्रम में ओडिशा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2015 10:04 PM

आदिवासी हो समाज का मागे जुमुर 1 मार्च को जमशेदपुर. सीतारामडेरा आदिवासी हॉल में तुरतुंग अखड़ा की बैठक मनीष कुमार बलमुचू की अध्यक्षता में हुयी. इसमें 1 मार्च को गोलमुरी ट्रांसपोर्ट मैदान में आयोजित मागे जुमुर कार्यक्रम की तैयारियों पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में बलमुचू ने बताया कि मागे जुमुर कार्यक्रम में ओडिशा, बंगाल, चाईबासा समेत अन्य जगहों के कलाकार रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय फिल्म निर्माता-निर्देशक- अशोक शरण भी शिरकत करेंगे. इस दौरान कार्यक्रम की सफलता के लिए सदस्यों को जिम्मेदारी दी गयी. बैठक में दिप्ती बानरा, मैरी टोपनो, सुरा गागराई, शंभु मुखी, महेंद्र चांपिया, सुशील सामद, जयपाल सिरका, मथुरा पूरती, मनोज मेलगांडी, बीरसिंह बुढ़ीउलि, साधु बानरा, सिंकदर व अन्य उपस्थित थे.