दो बसों में टक्कर एक दर्जन घायल

जमशेदपुर: दलमा के पास बुधवार को रांची रूट की दो बसों ओसी ट्रैवेल्स और शाहिद बस में टक्कर हो गयी. इस हादसे में दोनों बसों में सवार एक दर्जन लोग घायल हो गये. इनमें से सात को सामान्य चोटें आयीं, जबकि पांच को ज्यादा चोटें आने के कारण एमजीएम अस्पताल लाया गया.... बस के यात्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2013 9:00 AM

जमशेदपुर: दलमा के पास बुधवार को रांची रूट की दो बसों ओसी ट्रैवेल्स और शाहिद बस में टक्कर हो गयी. इस हादसे में दोनों बसों में सवार एक दर्जन लोग घायल हो गये. इनमें से सात को सामान्य चोटें आयीं, जबकि पांच को ज्यादा चोटें आने के कारण एमजीएम अस्पताल लाया गया.

बस के यात्री साकची निवासी विशेश्वर साहु ने बताया कि ओसी बस रांची की ओर और शाहिद बस जमशेदपुर की ओर आ रही थी. दलमा के पास ओसी बस का ब्रेक फेल होने से चालक फिरोज आलम का नियंत्रण हट गया और सामने से आ रही शाहिद बस से सीधी टक्कर हो गयी. ओसी बस के चालक फिरोज आलम, शाहिद बस के चालक चांद आलम, खसाली शमीम, साकची निवासी विशेश्वर सहित समेत पांच लोगों को एमजीएम लाया गया था.