आलिया की जगह अब श्रद्धा करेंगी रॉक ऑन
मुंबई. श्रद्धा कपूर को ‘रॉक ऑन 2’ में साइन किया गया है. इससे पहले आलिया भट्ट ने फिल्म साइन की थी, लेकिन बाकी फिल्मों में बिजी होने के चलते उन्होंने फिल्म छोड़ दी. एक ही महीने में सलमान की दो फिल्में होंगी रिलीज. ये फिल्म 2008 में आई फिल्म ‘रॉक ऑन’ की सीक्वल है, जिसमें […]
मुंबई. श्रद्धा कपूर को ‘रॉक ऑन 2’ में साइन किया गया है. इससे पहले आलिया भट्ट ने फिल्म साइन की थी, लेकिन बाकी फिल्मों में बिजी होने के चलते उन्होंने फिल्म छोड़ दी. एक ही महीने में सलमान की दो फिल्में होंगी रिलीज. ये फिल्म 2008 में आई फिल्म ‘रॉक ऑन’ की सीक्वल है, जिसमें फरहान अख्तर, अर्जुन रामपाल और प्राची देसाई अहम किरदारों में थे. सीक्वल में भी ये तीनों कलाकार नजर आयेंगे. इस सीक्वल का निर्देशन शुजात सौदागर करेंगे, जबकि फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. सिधवानी ने ट्वीट किया, रॉक एन रोल के लिए श्रद्धा कपूर का स्वागत है. प्राची देसाई महत्वपूर्ण रोल कर रही हैं और ये स्पेशल अपीयरेंस नहीं है. बच्चों का खेल नहीं है अनुष्का की ये फिल्म देखना! श्रद्धा ने हाल ही में वरु ण धवन के साथ अपनी फिल्म ‘एबीसीडी 2’ की शूटिंग पूरी की है. इससे पहले ‘एक विलेन’ और ‘हैदर’ में गाने गा चुकी श्रद्धा ‘रॉक ऑन 2’ में भी अपनी आवाज का जादू बिखेर सकती हैं.
