बजट पर राय- उज्ज्वल कर्मकार

उज्ज्वल कर्मकार, आर्किटेक्टहाउसिंग लोन में टैक्स कम हो आम बजट से समाज के सभी लोगों की आस जुड़ी हुई है. देखना होगा कि आम आदमी के हितों से जुड़ी बातों पर इस बजट में कदम उठाये जाते हैं या नहीं. मेरे हिसाब से आम बजट में हाउसिंग लोन पर लगने वाले टैक्स को कम किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 5:02 PM

उज्ज्वल कर्मकार, आर्किटेक्टहाउसिंग लोन में टैक्स कम हो आम बजट से समाज के सभी लोगों की आस जुड़ी हुई है. देखना होगा कि आम आदमी के हितों से जुड़ी बातों पर इस बजट में कदम उठाये जाते हैं या नहीं. मेरे हिसाब से आम बजट में हाउसिंग लोन पर लगने वाले टैक्स को कम किया जाना चाहिए. ताकि मध्यम वर्गीय परिवार के लोग भी अपने सपनों का घर बना सकें. ऐसे में आर्किटेक को भी फायदा होगा. बिल्डिंग निर्माण में इस्तेमाल होने वाले सामान का रेट पिछले कुछ वर्षों में दोगुना हो गया है. इसकी कीमत कम करने पर विचार किया जाना चाहिए. खासतौर पर स्टील प्रोडक्ट की कीमत में इजाफा ज्यादा हुआ है. इसे कम करने की जरूरत है.