रहस्यमय ढंग से एएनएम के बैंक खाते से गायब हुए 25 हजार

प्रतिनिधि, सोनुवासोनुवा मंे स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत एक एएनएम रिंकू कुमारी के बैंक ऑफ इंडिया के खाता से सोमवार को अचानक करीब 25 हजार रुपये रहस्यमय ढंग से गायब हो गये़ पैसे निकासी की जानकारी एएनएम रिंकू कुमारी को तब मिली, जब उनके मोबाइल पर पैसे निकासी के संबंध मंे तीन एसएमएस आये़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 12:02 PM

प्रतिनिधि, सोनुवासोनुवा मंे स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत एक एएनएम रिंकू कुमारी के बैंक ऑफ इंडिया के खाता से सोमवार को अचानक करीब 25 हजार रुपये रहस्यमय ढंग से गायब हो गये़ पैसे निकासी की जानकारी एएनएम रिंकू कुमारी को तब मिली, जब उनके मोबाइल पर पैसे निकासी के संबंध मंे तीन एसएमएस आये़ इसके बाद पीडि़त एएनएम रिंकू कुमारी मंगलवार सुबह बैंक आ कर अपने बैंक खाते की जांच की़ उन्होंने पाया कि सोमवार को तीन किस्त में पैसे निकासी की गयी है़ उनके खाते से पैसे अचानक गायब होने से एएनएम रिंकू कुमारी काफी परेशान हैं़ उन्हांेने इस बाबत बैंक अधिकारियों से शिकायत भी की, लेकिन बैंक के पदाधिकारी जांच करने की बातें कह रहे हैं़ रिंकू कुमारी ने बताया कि उन्होंने कभी भी किसी को अपना एटीएम संख्या या उसके पास वार्ड की जानकारी नहीं दी है़ लेकिन उनके एकांउट से पैसे गायब हो गये.