जुगसलाई : अमानत में खयानत का केस दर्ज

संवाददाता,जमशेदपुर जुगसलाई राम टेकरी रोड निवासी अजय कुमार अग्रवाल ने चंद्रिका हाई टेक स्टील प्राइवेट लिमिटेड के मालिक अमित गुप्ता, ट्रांसपोर्टर शिमेंश इंटरप्राइजेज पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. घटना अक्तूबर 2013 से दिसंबर 2013 के बीच की है. घटना के संबंध में सात फरवरी 2015 को जुगसलाई थाना में केस दर्ज किया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2015 11:02 PM

संवाददाता,जमशेदपुर जुगसलाई राम टेकरी रोड निवासी अजय कुमार अग्रवाल ने चंद्रिका हाई टेक स्टील प्राइवेट लिमिटेड के मालिक अमित गुप्ता, ट्रांसपोर्टर शिमेंश इंटरप्राइजेज पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. घटना अक्तूबर 2013 से दिसंबर 2013 के बीच की है. घटना के संबंध में सात फरवरी 2015 को जुगसलाई थाना में केस दर्ज किया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि अजय कुमार अग्रवाल स्टील का कारोबार करते हैं. अमित गुप्ता ने स्टील देने को कहा. बातचीत के बाद 5091821 रुपये का माल भेजवाया. स्टील मिलने के बाद अमित गुप्ता ने 339730 रुपये का भुगतान भी किया. बकाया रकम मांगने पर अमित गुप्ता ने बताया कि वह बकाया रकम का स्टील शिमेंश इंटरप्राइजेज ट्रांसपोर्टर से भेज दिया है.