फैशन एप्स : वेलवेट टच जूतियां

काफी आरामदायक हैं वेलवेट टच जूतियांआपको अगर स्टाइल के साथ-साथ हवाई चप्पल जैसी कम्फर्ट भी मिल जाये तो इससे अच्छा भला क्या हो सकता है. इन दिनों मार्केट में बिक रहीं वेलवेट टच जूतियां इस मामले में बेहतर हैं. खास गर्ल्स के लिए डिजायन की गयी ये जूतियां बेहद आकर्षक हैं, साथ ही काफी आरामदायक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2015 9:03 PM

काफी आरामदायक हैं वेलवेट टच जूतियांआपको अगर स्टाइल के साथ-साथ हवाई चप्पल जैसी कम्फर्ट भी मिल जाये तो इससे अच्छा भला क्या हो सकता है. इन दिनों मार्केट में बिक रहीं वेलवेट टच जूतियां इस मामले में बेहतर हैं. खास गर्ल्स के लिए डिजायन की गयी ये जूतियां बेहद आकर्षक हैं, साथ ही काफी आरामदायक भी. इन जूतियों को बनाने के लिए दो तरह के मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है. जूती के आगे कि सिरे को वेलवेट लुक मैटेरियल से बनाया गया है जबकि पीछे का मैटेरियल रैक्सीन है. ऐसे में ये जूतियां दोहरा लुक देती हैं. जहां तक बात है स्टाइल की तो ये दोनों ही मैटेरियल काफी शाइनी होती हैं. दोपहर की धूप हो या रात की रोशनी हर समय यह चमकते हैं. ऐसे में आपका लुक एनहैंस होता है. साथ ही यह काफी मजबूत भी हैं. इन्हें आप किसी भी डे्रस के साथ पहन सकती हैं. प्राइस – 1250 रुपयेखासियत – शाइनी लुक, वेलवेट व रैक्सीन मैटेरियल