एसोसिएट्स कल्चर के विभागों में इंक्रीमेंट में भारी नुकसान

क्या है पूरा मामला-एसोसिएट्स कल्चर के विभागों में कर्मचारियों को हर साल के जनवरी माह में वार्षिक इंक्रीमेंट मिल जाया करता था. वहीं, कलस्टर के दायरे में आने वाले कर्मचारियों का इंक्रीमेंट बाद में होता था. अब नये सिरे से जनवरी माह की बजाय किसी को दो माह बाद तो किसी को चार माह बाद […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 5, 2015 11:02 AM

क्या है पूरा मामला-एसोसिएट्स कल्चर के विभागों में कर्मचारियों को हर साल के जनवरी माह में वार्षिक इंक्रीमेंट मिल जाया करता था. वहीं, कलस्टर के दायरे में आने वाले कर्मचारियों का इंक्रीमेंट बाद में होता था. अब नये सिरे से जनवरी माह की बजाय किसी को दो माह बाद तो किसी को चार माह बाद इंक्रीमेंट दिया जा रहा है. जिससे उनकी वेतन वृद्धि में विलंब हो रहा है. ऐसे में कर्मचारियों को सीधे तौर पर वेतन में होने वाली बढ़ोत्तरी में नुकसान उठाना पड़ रहा है. किन विभागों में है यह परेशानी-सीआरएम, सीआरएम बारा, एच ब्लास्ट फर्नेस, आइ ब्लास्ट फर्नेस, न्यू बार मिल, सिंटर प्लांट, हॉट स्ट्रीप मिल समेत अन्य. जमशेदपुर : टाटा स्टील के एसोसिएट्स कल्चर के विभागों में इंक्रीमेंट में भारी नुकसान हुआ है. जनवरी माह से ही यह बदलाव हो गया है, जिससे एसोसिएट्स के विभागों के कर्मचारियों को दो माह से लेकर तीन साल तक का इंक्रीमेंट में नुकसान उठाना पड़ा है. इसको लेकर एसोसिएट्स के कर्मचारियों में बेचैनी देखी जा रही है. मैनेजमेंट के स्तर पर कई लोगों ने इस बारे में बातचीत की, लेकिन कोई ठोस रिजल्ट सामने नहीं आया. यह बताया गया कि बीते कई सालों से गलती से इंक्रीमेंट पहले दे दिया जा रहा था, जिसको अब सही कर दिया गया है. अब इसी तरह का इंक्रीमेंट मिलता रहेगा. इसको लेकर एसोसिएट्स के विभागों के कर्मचारी भी असमंजस में है और यूनियन के खिलाफ लोगों में आक्रोश है. जो पूरे मामले में चुप्पी साधे हुए है.

Next Article

Exit mobile version