भगवान दास अपहरण व हत्याकांड में तीन पुलिस रिमांड पर

जमशेदपुर. मानगो पोस्ट ऑफिस रोड बैकुंठनगर निवासी उद्यमी भगवान दास का अपहरण व हत्या के मामले में जेल में बंद आरोपी राजू, बबलू और शफीक को मानगो पुलिस ने रिमांड पर लिया है. गुरुवार को मानगो थाना प्रभारी तीनों को शाम में घाघीडीह जेल से रिमांड पर थाना ले आये. तीनों से पूछताछ जारी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2015 1:02 AM

जमशेदपुर. मानगो पोस्ट ऑफिस रोड बैकुंठनगर निवासी उद्यमी भगवान दास का अपहरण व हत्या के मामले में जेल में बंद आरोपी राजू, बबलू और शफीक को मानगो पुलिस ने रिमांड पर लिया है. गुरुवार को मानगो थाना प्रभारी तीनों को शाम में घाघीडीह जेल से रिमांड पर थाना ले आये. तीनों से पूछताछ जारी है. पुलिस तीनों की निशानदेही पर हजारीबाग के इचाक नेश्नल पार्क के जंगल से हथियार बरामद करने की तैयारी में हैं.