सवार्े की उपाध्यक्ष अनामिका सेठ को मिला गोल्ड मेडल (28 के आनंद 1)

– फोटो कैप्शन गोल्ड मेडल लेतीं अनामिका सेठजमशेदपुर. गणतंत्र दिवस पर जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज के वार्षिक अधिवेशन में सवार्े (दपू रेलवे महिला कल्याण संगठन) की उपाध्यक्ष अनामिका सेठ को सत्र 2011-13 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया. विदित हो कि 1996 में बनारस हिंदू विश्व विद्यालय से बीएससी (बॉटनी) ऑनर्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2015 10:02 PM

– फोटो कैप्शन गोल्ड मेडल लेतीं अनामिका सेठजमशेदपुर. गणतंत्र दिवस पर जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज के वार्षिक अधिवेशन में सवार्े (दपू रेलवे महिला कल्याण संगठन) की उपाध्यक्ष अनामिका सेठ को सत्र 2011-13 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया. विदित हो कि 1996 में बनारस हिंदू विश्व विद्यालय से बीएससी (बॉटनी) ऑनर्स एंव बीएड के बाद वह सामाजिक कायार्ें में लगी हैं. इन दिनों वे महिला सशक्तीकरण एवं रेल कर्मी के बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारने में प्रयासरत हैं.