झामुमो का प्रखंड कार्यालय पर धरना आज

जमशेदपुर. झामुमो केंद्रीय कमेटी के निर्देश पर बुधवार को प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय धरना जिला कमेटी के बैनर तले दिया जाएगा. झामुमो जिलाध्यक्ष महावीर मुर्मू ने सभी पदाधिकारियों से धरना में हिस्सा लेने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि झामुमो द्वारा सरकार के जनविरोधी कायार्ें के पूरजोर विरोध का फैसला लिया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2015 12:03 AM

जमशेदपुर. झामुमो केंद्रीय कमेटी के निर्देश पर बुधवार को प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय धरना जिला कमेटी के बैनर तले दिया जाएगा. झामुमो जिलाध्यक्ष महावीर मुर्मू ने सभी पदाधिकारियों से धरना में हिस्सा लेने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि झामुमो द्वारा सरकार के जनविरोधी कायार्ें के पूरजोर विरोध का फैसला लिया गया है. सरकार की जनविरोधी नीतियों को वे जनता के बीच धरना-प्रदर्शन के माध्यम से लेकर जा रहे हैं. केंद्रीय कमेटी ने तीन माह के कार्यक्रमों की घोषणा कर दी है. 29 जनवरी से पांच फरवरी तक पंचायत स्तर पर पदयात्रा एवं जन जागरण अभियान चलाया जायेगा.