कोर्ट का नोटिस रिसीव कराने पहुंचे हर्षवर्द्धन(फोटो उमा 34)

टेल्को यूनियन कर्मचारी ने रिसीव करने से किया इनकारसंवाददाता, जमशेदपुर टेल्को वर्कर्स यूनियन के विपक्षी खेमे के नेता हर्षवर्द्धन सिंह हाइकोर्ट का नोटिस रिसीव करवाने यूनियन कार्यालय पहुंचे. उनका कहना है कि जब वे कार्यालय पहंुचे तो यूनियन के उपाध्यक्ष संतोष सिंह ने नोटिस रिसीव करने से इनकार करते हुए कहा कि यूनियन का कर्मचारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2015 12:05 AM

टेल्को यूनियन कर्मचारी ने रिसीव करने से किया इनकारसंवाददाता, जमशेदपुर टेल्को वर्कर्स यूनियन के विपक्षी खेमे के नेता हर्षवर्द्धन सिंह हाइकोर्ट का नोटिस रिसीव करवाने यूनियन कार्यालय पहुंचे. उनका कहना है कि जब वे कार्यालय पहंुचे तो यूनियन के उपाध्यक्ष संतोष सिंह ने नोटिस रिसीव करने से इनकार करते हुए कहा कि यूनियन का कर्मचारी इसे रिसीव करेगा. बाद में हर्षवर्द्धन व पंकज उसे रिसीव करवाने यूनियन के कर्मचारी शिबू के पास पहुंचे तो उसने लेने से इनकार कर दिया. उसने कहा कि उसे रिसीव करने का अधिकार नहीं है, नोटिस यूनियन का क्लर्क रिसीव करेगा. बाद में हर्षवर्द्धन नोटिस लेकर यूनियन के महामंत्री चंद्रभान सिंह के आवास पर भी रिसीव करवाने गये तो वहां से चंद्रभान प्रस्थान कर गये थे. क्या है मामलाझारखंड उच्च न्यायालय में अरुण सिंह, हर्षवर्द्धन व अन्य ने यूनियन विवाद में याचिका दायर कर आम सभा कर यूनियन से पांच सदस्यों को निष्कासित करने को गलत ठहराया है. याचिका में यूनियन का चुनाव डीसी एसपी की देख-रेख में करवाये जाने, यूनियन का चुनाव जल्द करवाये जाने संबंधित अन्य विंदु भी शामिल है. याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने चंद्रभान सिंह, टेल्को यूनियन को नोटिस जारी करते हुए 28 तक अपना पक्ष रखने को कहा था.