रुहानी मर्कज में याद ए करीम का आयोजन
उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर करीमिया ट्रस्ट के संस्थापक सैय्यद तफज्जुल करीम की पुण्यतिथि पर बुधवार को रुहानी मर्कज में याद ए करीम का आयोजन गया. हाफिज फैसल इमाम ने तिलावत ए कलाम पाक से तकरीब का आगाज किया. मर्कज के सदर हसन रिजवी ने सैय्यद टी करीम के बारे में कहा कि जमशेदपुर में उर्दू तालीम […]
उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर करीमिया ट्रस्ट के संस्थापक सैय्यद तफज्जुल करीम की पुण्यतिथि पर बुधवार को रुहानी मर्कज में याद ए करीम का आयोजन गया. हाफिज फैसल इमाम ने तिलावत ए कलाम पाक से तकरीब का आगाज किया. मर्कज के सदर हसन रिजवी ने सैय्यद टी करीम के बारे में कहा कि जमशेदपुर में उर्दू तालीम का पहला चिराग रौशन करनेवाले करीम मरहूम ने करीमिया मिडिल स्कूल की स्थापना एक टीना शेड के नीचे की थी. ऐसी अजीम हस्ती को शहर के तमाम स्कूलों व कॉलेजों में खिराज- ए- अकीदत पेश किया जाना चाहिए. करीमिया ट्रस्ट की चहारदीवारी तक उन्हें सीमित रखना अफसोस जनक है. एस टी करीम की शख्सियत पर तकरीरी, तहरीरी व क्विज मुकाबले में पहला व दूसरा मुकाम हासिल करनेवाले 21 तालिव इलमों को इनामात से हाजी मंजर इमाम व हाजी गुलाम अली ने नवाजा. दुआए मगफिरत मौलाना बरकतुल्लाह मिसबाही ने अदा की. डॉ शादाब हसन ने इजहार ए शुक्रिया अदा किया.
