एमजीएम अस्पताल में आपतिजनक स्थिति में महिला-पुरुष पकड़ाये
घटना सोमवार की रात करीब 9.30 बजे की संवाददाता,जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल में सोमवार की रात को महिला-पुरुष को आपत्तिजनक स्थिति पकड़ा गया. जिसके बाद अस्पताल के गार्ड ने दोनों को पकड़ कर जम कर पिटाई कर दी. जिस दौरान महिला ने मौका का फायदा उठा कर वहां से फरार हो गयी. घटना सोमवार की रात […]
घटना सोमवार की रात करीब 9.30 बजे की संवाददाता,जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल में सोमवार की रात को महिला-पुरुष को आपत्तिजनक स्थिति पकड़ा गया. जिसके बाद अस्पताल के गार्ड ने दोनों को पकड़ कर जम कर पिटाई कर दी. जिस दौरान महिला ने मौका का फायदा उठा कर वहां से फरार हो गयी. घटना सोमवार की रात करीब 9.30 बजे की है. घटना के संबंध में एमजीएम में मौजूद सुरक्षा गार्ड ने बताया कि एमजीएम अस्पताल के पार्किंग क्षेत्र में लगी गाड़ी के पीछे महिला-पुरुष को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया. पूछताछ के दौरान महिला ने गार्ड को प्रारंभ में उसकी पत्नी बतायी. थोड़ी सख्ती से पेश आने पर महिला पत्नी वाली बात से मुकर गई. जिसके बाद अस्पताल के गार्ड ने युवक को पिटना शुरू कर दिया. इसी बीच महिला मौके से फरार हो गई. गार्ड ने बताया कि दोनों पास के ही किसी होटल में काम करते है. अचानक से सूचना मिलने पर वहां जा कर देखने पर दोनों को पकड़ा गया. ————————–स्कूटर से गिर कर युवक जख्मी,टीएमएच रेफर जमशेदपुर : स्कूटर से गिरने पर मानगो पंजाबी लाइन निवासी गणेश कुमार दत्ता जख्मी हो गये.घटना सोमवार की रात दस बजे एमजीएम अस्पताल के गेट की है. अस्पताल के गेट पर मौजूद सुरक्षा गार्ड और अन्य लोगों ने उसे एमजीएम अस्पताल लाये. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे टीएमएच के लिए रेफर कर दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गणेश कुमार अपने घर की ओर जा रहे थे. उसी दौरान अचानक से बीच में एक महिला आ गई. जिसे बचाने के चक्कर में श्री दत्ता स्वयं ही गिर कर जख्मी हो गये. इस दौरान उनके सिर और कान में गंभीर चोट आई है.
