एनएस ग्रेड कर्मियों ने बनाया एसोसिएशन

जमशेदपुरः टाटा स्टील के न्यू सीरीज (एनएस) ग्रेड के कर्मचारियों ने अपना एसोसिएशन बना लिया है. बागी तेवर अपनाते हुए एनएस ग्रेड के कर्मचारियों ने जुबिली पार्क में महत्वपूर्ण बैठक की.... इस बैठक में पांच सौ से अधिक एनएस ग्रेड के कर्मचारियों का दल पहुंचा. इस बैठक में सारे एनएस ग्रेड के कर्मचारियों ने समानांतर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:30 PM

जमशेदपुरः टाटा स्टील के न्यू सीरीज (एनएस) ग्रेड के कर्मचारियों ने अपना एसोसिएशन बना लिया है. बागी तेवर अपनाते हुए एनएस ग्रेड के कर्मचारियों ने जुबिली पार्क में महत्वपूर्ण बैठक की.

इस बैठक में पांच सौ से अधिक एनएस ग्रेड के कर्मचारियों का दल पहुंचा. इस बैठक में सारे एनएस ग्रेड के कर्मचारियों ने समानांतर यूनियन की बातें तो रखी, लेकिन कुछ लोगों ने इसका विरोध किया और कहा कि टाटा वर्कर्स यूनियन के साथ ही रहते हैं और एक एसोसिएशन बनाकर अपनी आवाज को उठाते है ताकि किसी को तकलीफ भी नहीं हो और उनकी आवाज भी उठती रहे.
इसके बाद यह तय किया गया कि उनके एसोसिएशन का नाम ह्यएनएस वेलफेयर एसोसिएशनह्ण होगा. यहां एनएस ग्रेड के कर्मचारियों ने बिना अपना नाम बताये हुए कहा कि उनकी बातों को रखने वाला यूनियन में कोई नहीं है. शेष पेज 15 पर
जो भी पदाधिकारी या कमेटी मेंबर हैं, वे लोग या तो स्टील वेज से हैं या फिर टी ग्रेड के कर्मचारी हैं. लिहाजा उनकी बातों को सही तरीके से यूनियन में रखा नहीं जा रहा है. इसको देखते हुए उन लोगों ने एसोसिएशन बनाया है, लेकिन समानांतर यूनियन नहीं होगा. टाटा वर्कर्स यूनियन के माध्यम से ही सारी बातें होगी. तय किया गया कि अध्यक्ष पीएन सिंह से समय लेकर एसोसिएशन के बैनर तले वे लोग 30 अप्रैल को मिलेंगे और अपनी बातों को रखेंगे.

अध्यक्ष का मिलने से इनकार
जमशेदपुर त्र बैठक के दौरान ही अध्यक्ष पीएन सिंह को फोन कर एनएस ग्रेड के कर्मचारी ने समय लेने का प्रयास किया तो अध्यक्ष ने उनको मना कर दिया. श्री सिंह ने दो टूक कह दिया कि जब वे लोग खुद यूनियन बना रहे है तो सीधे वे लोग एमडी से ही बात करें. अध्यक्ष ने यह भी कहा कि वे उनकी बातों को रखते रहे हैं, लेकिन इस तरह की नेतागिरी बरदाश्त नहीं होगी. जो बहाली की गयी थी, उस वक्त सारी बातों को बता दिया गया था. इस कारण यूनियन के प्रति असंतोष की बात नहीं होनी चाहिए. श्री सिंह ने प्रभात खबर से इस बात की पुष्टि की है कि उन्होंने एनएस ग्रेड के कर्मचारियों को समय नहीं दिया.