Jamshedpur news. श्रीहरिकोटा इसरो का शैक्षणिक भ्रमण पर सरकारी स्कूल की 28 छात्राएं रवाना

ग्रामीण परिवेश से आने वाली छात्राओं के लिए बड़ा अवसर, उम्मीद है यह एक्सपोजर विजिट इनके भविष्य निर्माण में बड़ी भूमिका निभायेगा : उपायुक्त

By PRADIP CHANDRA KESHAV | August 10, 2025 7:10 PM

Jamshedpur news.

पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन की पहल पर सरकारी स्कूल की 28 छात्राएं सोमवार को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, श्रीहरिकोटा का शैक्षणिक भ्रमण करेंगी. छात्रों के शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत जिले के विभिन्न सरकारी विद्यालयों की 28 छात्राओं का चयन इस अभियान के लिए किया गया है. इस दल में पीएम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, आश्रम आवासीय विद्यालय, झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय, सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस एवं अन्य सरकारी विद्यालयों की छात्राएं शामिल हैं. चयनित छात्राओं की सूची पूर्व में इसरो प्रशासन को प्रेषित की जा चुकी है. छात्राओं के दल के साथ कार्यपालक दंडाधिकारी मृत्युंजय कुमार एवं अन्य इंस्ट्रक्टर की भी टीम भेजी गयी है.समाहरणालय परिसर से छात्राओं को रवाना करते हुए उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने सभी को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि यह एक्सपोजर विजिट विशेष रूप से ग्रामीण एवं वंचित समुदायों से आने वाली छात्राओं के लिए आयोजित किया जा रहा है, इससे वे विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नये अवसरों और संभावनाओं से रू-ब-रू हो सकें. इस भ्रमण के दौरान छात्राएं इसरो के विभिन्न तकनीकी एवं अनुसंधान संबंधी कार्यों की जानकारी प्राप्त करेंगी, जिससे उन्हें अंतरिक्ष विज्ञान, रॉकेट प्रक्षेपण एवं उपग्रह प्रौद्योगिकी का प्रत्यक्ष अनुभव मिलेगा. उपायुक्त ने उम्मीद जताई कि यह यात्रा छात्राओं के लिए जीवन भर का यादगार अनुभव होगी और उनके भविष्य निर्माण में प्रेरणादायक भूमिका निभायेगी. उन्होंने कहा कि ऐसे अवसर छात्राओं को बड़े सपने देखने और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है