Jamshedpur news. प्रोजेक्ट उल्लास के तहत घाटशिला में आयोजित शिविर में 275 लोगों की हुई मिर्गी की जांच

438 मरीजों की जांच कर दवा एवं चिकित्सीय परामर्श दिया गया

By PRADIP CHANDRA KESHAV | August 12, 2025 8:11 PM

Jamshedpur news.

उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की पहल पर मंगलवार को घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में प्रोजेक्ट उल्लास के तहत आयोजित दो दिवसीय मिर्गी जांच शिविर में कुल 438 मरीजों की जांच कर दवा एवं चिकित्सीय परामर्श दिया गया. एम्स दिल्ली के सहयोग से जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा आयोजित शिविर के दूसरे दिन 275 लोगों की जांच की गयी, जिसमें 245 लोगों में मिर्गी की पुष्टि हुई. सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल की देखरेख में आयोजित शिविर में मरीजों की जांच एम्स, नयी दिल्ली के न्यूरोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ ममता भूषण सिंह, डॉ हेमंत तिवारी, डॉ मयंक शर्मा तथा जिला के डीआरसीएचओ डॉ रंजीत पंडा समेत प्रतिनियुक्त चिकित्सा पदाधिकारियों की टीम द्वारा की गयी. उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि जिले में मिर्गी जैसी जटिल बीमारी के बारे में अक्सर जागरूकता की कमी के कारण मरीज समय पर इलाज नहीं करा पाते. जिला प्रशासन का यह पहल जिले में मिर्गी जैसी जटिल न्यूरोलॉजिकल समस्या के प्रति जागरूकता बढ़ाने और मरीजों को समय पर उपचार उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इस दौरान डॉ आरएन सोरेन (उपाधीक्षक, अनुमंडल अस्पताल घाटशिला), जिला कार्यक्रम समन्वयक हकीम प्रधान, दिलीप कुमार, डॉ विकास मार्डी, डॉ दीपक गिरि, डॉ महेश हेंब्रम, मयंक कुमार सिंह, सहिया साथी, बीटीटी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है