Jamshedpur News : एनटीटीएफ के 27 छात्रों का डॉ रेड्डी कंपनी में चयन, मिलेगा 3.50 लाख का पैकेज

Jamshedpur News : एनटीटीएफ के गोलमुरी स्थित आरडी टाटा तकनीकी संस्थान में पिछले दिनों हैदराबाद एवं विशाखापत्तनम स्थित डॉ रेड्डी कंपनी द्वारा कैंपस सेलेक्शन किया गया.

By RAJESH SINGH | April 6, 2025 1:02 AM

Jamshedpur News :

एनटीटीएफ के गोलमुरी स्थित आरडी टाटा तकनीकी संस्थान में पिछले दिनों हैदराबाद एवं विशाखापत्तनम स्थित डॉ रेड्डी कंपनी द्वारा कैंपस सेलेक्शन किया गया. इसमें विद्यार्थियों की प्रतिभा को लिखित परीक्षा, छात्रों की व्यक्तिगत प्रतिभा, तकनीकी क्षमता के आधार पर परखा गया. इसके बाद फाइनल सेलेक्शन इंटरव्यू राउंड के बाद किया गया. एनटीटीएफ के 27 छात्रों को 3.50 लाख के पैकेज पर लॉक किया गया. बताया गया कि एक वर्ष पूर्ण होने पर इसे बढ़ाकर 4 लाख किया जायेगा. चयनित छात्रों में 22 छात्र एनटीटीएफ के फाइनल इयर के डिप्लोमा इन मेकेट्रोनिक्स एंड स्मार्ट फैक्टरी इंजीनियरिंग के हैं. जबकि 5 छात्र इलेक्ट्रॉनिक्स एंड एंबेडेड सिस्टम के हैं. तीनों राउंड के सिलेक्शन प्रोसेस के बाद मेकाट्रॉनिक्स डिपार्टमेंट से श्रेया मंडल,अंकिता श्रीवास्तव, तन्नु कुमारी,अल्पा कुमारी मुस्कान परवीन, स्नेहा कश्यप रेखा कुमारी, सोमिल, मनीष यशराज, अभिजीत पोद्दार,आयुष कुमार अंकित, सुशांतो, प्रिंस कुमार साहू, तेजस राज, अमल पी नायर, विशाल मैती, नीतीश पंडित, सुमित गुप्ता, प्रेम दास, उदय कुमार, विशाल सरकार. वहीं इलेक्ट्रॉनिक्स और एंबेडेड सिस्टम से स्नेहा, राहुल दीप, ईशा कुमारी, संभव, हर्ष निषाद को चुना गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है