रघुनाथ मुर्मू महाल माडवा का गुरु दर्शन दो को
जमशेदपुर. सोमवार को परसी सीञ चांदो गुरु गोमके पंडित रघुनाथ मुर्मू महाल माड़वा की एक बैठक करनडीह में सचिव सुभाष चंद्र हेंब्रम की अध्यक्षता में हुई. बैठक में ओलचिकि के जनक पंडित रघुनाथ मुर्मू के पैतृक स्थल ओडि़शा-रायरंगपुर के डांडबुश गांव में 2 फरवरी को आयोजित होने वाले गुरु ञेपेल(गुरु दर्शन) कार्यक्रम की तैयारी पर […]
जमशेदपुर. सोमवार को परसी सीञ चांदो गुरु गोमके पंडित रघुनाथ मुर्मू महाल माड़वा की एक बैठक करनडीह में सचिव सुभाष चंद्र हेंब्रम की अध्यक्षता में हुई. बैठक में ओलचिकि के जनक पंडित रघुनाथ मुर्मू के पैतृक स्थल ओडि़शा-रायरंगपुर के डांडबुश गांव में 2 फरवरी को आयोजित होने वाले गुरु ञेपेल(गुरु दर्शन) कार्यक्रम की तैयारी पर विचार-विमर्श किया गया. सुभाष चंद्र हेंब्रम ने बताया कि गुरु दर्शन कार्यक्रम में झारखंड, बंगाल, ओडि़शा, असम, छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों के आदिवासी समुदाय के लोगों को आमंत्रित किया गया है. इस दौरान ओलचिकि लिपि, संताली भाषा व समाज के विकास पर मंथन किया जायेगा. बैठक में माडवा के सदस्यों के बीच कायार्ें का बंटवारा किया गया. इस अवसर पर कयलू मार्डी, सावना हेंब्रम, कीनू सूरज टुडू, सुपाई हांसदा, दासमात हेंब्रम, भीम टुडू, समीर टुडू, प्रधान हेंब्रम, हिसी हेंब्रम, शकुंतला सोरेन, हीरा हांसदा व अन्य उपस्थित थे.
