टाटा से वैइयानापल्ली साप्ताहिक एक्स मार्च से

जमशेदपुर : फरवरी में होने वाले रेल बजट के लिए चक्रधरपुर मंडल से यात्राी सुविधा बढ़ाने, नयी एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेन चलाने, महिला व छात्र विशेष मांगों की सूची दक्षिण पूर्व रेल मुख्यालय भेजी गयी है. उक्त जानकारी शुक्रवार को चक्रधरपुर मंडल रेल प्रबंधक राजीव कुमार अग्रवाल ने टाटानगर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 10:07 AM
जमशेदपुर : फरवरी में होने वाले रेल बजट के लिए चक्रधरपुर मंडल से यात्राी सुविधा बढ़ाने, नयी एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेन चलाने, महिला व छात्र विशेष मांगों की सूची दक्षिण पूर्व रेल मुख्यालय भेजी गयी है.
उक्त जानकारी शुक्रवार को चक्रधरपुर मंडल रेल प्रबंधक राजीव कुमार अग्रवाल ने टाटानगर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही. उन्होंने कहा कि पूर्व में भेजी गयी मांगों (जो पूरी नहीं हुई हैं) को दोबारा भेजा गया है. श्री अग्रवाल ने बताया कि 2014 के बजट में घोषित टाटा-वैइयानापल्ली के बीच साप्ताहिक एक्सप्रेस मार्च, 2015 तक शुरू होगी. इसी तरह हावड़ा-एलटीटी, हावड़ा-पुणो, सांतरागाछी-आनंद विहार साप्ताहिक एक्सप्रेस भी मार्च तक चालू किया जायेगा. इसके लिए तैयारी की जा रही है.