15 दिनों बाद भी मानगो पुलिस ने नहीं भेजी जांच रिपोर्ट

– मामला जमीन विवाद से जुड़ा – हाइकोर्ट में चल रहा मामला संवाददाता, जमशेदपुर मानगो थाना 15 दिनों बीत जाने के बाद भी जमीन विवाद से जुड़े एक मामले में जांच रिपोर्ट एसडीओ कार्यालय को नहीं भेज सकी. डिमना रोड निवासी कृष्णा कुमार प्रसाद ने 17 दिसंबर को एसडीओ कार्यालय में आवेदन देकर बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 3:03 AM

– मामला जमीन विवाद से जुड़ा – हाइकोर्ट में चल रहा मामला संवाददाता, जमशेदपुर मानगो थाना 15 दिनों बीत जाने के बाद भी जमीन विवाद से जुड़े एक मामले में जांच रिपोर्ट एसडीओ कार्यालय को नहीं भेज सकी. डिमना रोड निवासी कृष्णा कुमार प्रसाद ने 17 दिसंबर को एसडीओ कार्यालय में आवेदन देकर बताया कि उनकी जमीन को लेकर अमरेंद्र कुमार शर्मा उर्फ बबलू के बीच विवाद चल रहा है. इस बीच जमीन पर भवन का निर्माण कराया जा रहा है. जबकि इस मामले में हाइकोर्ट में केस ( 127/ 2013) लंबित है. एसडीओ कार्यालय की ओर से मानगो थाना को पत्र लिख कर पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट मांगी गयी,लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद भी मानगो थाना ने एसडीओ कार्यालय को जांच कर रिपोर्ट नहीं भेजी. 29 दिसंबर को दूसरी बार एसडीओ कार्यालय से विवादित जमीन के संबंध में जांच कर रिपोर्ट मांगी गयी,लेकिन चार दिन बीत जाने के बाद भी थाना की ओर से जवाब एसडीओ कार्यालय नहीं भेजा गया. जबकि एसडीओ कार्यालय से जारी किये गये पत्र में शांति भंग की संभावना को देखते हुए थाना को धारा 144 का मामला होने की स्थिति होने पर रिपोर्ट मांगा गया था. मगर रिपोर्ट मानगो थाना की ओर से नहीं भेजा गया.