मिलानी में वार्षिक प्रतियोगिता कल से
जमशेदपुर. मिलानी (बिष्टुपुर) में चार जनवरी से वार्षिक प्रतियोगिता शुरू हो रही है, जो नौ जनवरी तक चलेगी. मिलानी के महासचिव दीपांकर दत्ता ने बताया कि चार जनवरी सुबह 10 बजे चित्रांकन प्रतियोगिता, पांच को अपराह्न 3 बजे काव्य पाठ, छह को दोपहर अपराह्न तीन बजे रवींद्र संगीत, सात को अपराह्न तीन बजे नजरूल गीत, […]
जमशेदपुर. मिलानी (बिष्टुपुर) में चार जनवरी से वार्षिक प्रतियोगिता शुरू हो रही है, जो नौ जनवरी तक चलेगी. मिलानी के महासचिव दीपांकर दत्ता ने बताया कि चार जनवरी सुबह 10 बजे चित्रांकन प्रतियोगिता, पांच को अपराह्न 3 बजे काव्य पाठ, छह को दोपहर अपराह्न तीन बजे रवींद्र संगीत, सात को अपराह्न तीन बजे नजरूल गीत, आठ को अपराह्न तीन बजे बांग्ला आधुनिक संगीत एवं शाम छह बजे भजन, नौ जनवरी को तबला प्रतियोगिता अपराह्न तीन बजे से होगी. पौष मेले में उतरेगी बंगाल की संस्कृति मिलानी में पिछले पांच वर्षों से प्रत्येक वर्ष आयोजित हो रहे पौष मेले (चार जनवरी) में इस बार शहर के कलाकार मेघाली गुप्त, बुंकु मुखर्जी एवं सुब्रतो विश्वास बंगाल के पल्ली गीतों से मेले को सजायेंगे. इसके अलावा बंगाली खानपान के स्टॉल लगाये जायेंगे, जो मिलानी के सदस्यों के द्वारा लगाये जायेंगे. मेले में फूड स्टॉल के अलावा हैंडी क्राफ्ट, बंगाल के परिधान व अन्य चीजों के स्टॉल रहेंगे.
